लुधियाना में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की पत्नी ममता आशू ने कूड़े के मुद्दे पर एक बार फिर विधायक गुरप्रीत गोगी को घेर लिया है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाई न होने के कारण ममता कई बार गोगी के विकास कार्यों पर सवाल उठा चुकी हैं। आज सुबह जब ममता आशू सैर पर निकलीं तो मिडा चौक पर कूड़े के ढेर देखे और तुरंत मौके की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर दीं।
ममता ने लिखा, “विधायक साहब कहते हैं कि मेरे लोग ही काम करवा देंगे, कमिश्नर साहब का क्या काम है? सफाई मुहिम पर भी राजनीति हावी है।” ममता ने आगे लिखा कि यह तस्वीर आज की है। सड़क पर कूड़ा पड़ा है और कम्पैक्टर खाली खड़ा है।
ममता आशू ने एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने स्थानीय विधायक गुरप्रीत गोगी की तस्वीर वाले एक पोस्टर को भी लगाया, जिसमें लिखा था, “आओ सारे मिलकर हल्का पच्छड़ी को सुंदर बनाएं।” ममता ने कहा कि शहर के कमिश्नर पर राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है, जिसके कारण वे शहर में सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं। शहर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और पूरे इलाके में गंदगी फैल रही है।

ममता ने कहा कि निगम में नेताओं का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि जहां विधायक या उनके करीबी कहते हैं, वहां निगम कर्मचारी कूड़ा उठाने जाते हैं, वरना वे अपने हिसाब से ही काम करते हैं।
MLA ने हल्का वेस्ट से बना दिया ‘वेस्ट’ –
आशू ममता ने कहा कि राजनीति का स्तर गिर चुका है। इलाके के लोग कूड़े की समस्या को लेकर हर रोज उन्हें फोन करते हैं, लेकिन विधायक ने हल्के को वेस्ट से ‘वेस्ट’ बना दिया है। ममता ने कहा कि लोगों को खुद देखना चाहिए कि 2017 और 2022 में सफाई के मामले में कितना बदलाव आया है। अगर कूड़े को संभालने के उचित प्रबंध नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में पार्टी जिला कांग्रेस अध्यक्ष से बात करके संघर्ष का रास्ता भी अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को गंदगी भरी जिंदगी नहीं जीने देंगे।
- छात्रावास में नहीं मिल रहा मेन्यू के अनुसार भोजन, छात्राएं पहुंची कलेक्ट्रेट, अधीक्षिका पर गंदा खाना और जबरन सफाई कराने का आरोप
- ‘दीपआशा’ के जन्म लेने के 11 साल बाद वन विभाग को आया होश, पूछा- क्या क्लोनिंग से बन सकती है वन भैंसा की जेरोक्स कॉपी? सीसीएमबी हैदराबाद ने कहा…
- अब तक 3 लाख से अधिक नैनो डीएपी की बोतलों का भंडारण, नैनो डीएपी से किसानों को प्रति एकड़ 75 रुपए का हो रहा लाभ
- धामी कैबिनेट बैठक : सरकार ने तीन प्रस्तावों को दिखाई हरी झंडी, अर्धकुंभ मेले के लिए 82 पदों पर नियुक्ति को मिली मंजूरी
- बीजेपी की नई जिला कार्यकारिणी घोषित : अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री और जिला मंत्री बनाए गए, देखें लिस्ट…