विक्रम मिश्र, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मौसम अब करवट ले चुका है। गुलाबी सर्दी ने पूरे प्रदेश में पैर फैलाना शुरू कर दिया है। जबकि धुंध की चादर भी समूचे प्रदेश को अपनी आगोश में ले रहा है। हाल ये है कि राजधानी लखनऊ में साल में पहली बार सुबह 9-10 बजे तक धूप नहीं निकली है। इतना ही नहीं तापमान में भी बहुत तेज गिरावट आई है।

इसे भी पढ़ें : Dev Deepawali 2024 : देव दीपावली से जुड़ी मान्यताएं, जानिए क्यों खास है कार्तिक पूर्णिमा स्नान

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश के तराई क्षेत्र में कोहरे का असर ज्यादा है। बहराइच, सीतापुर, बरेली, बाराबंकी, गोंडा समेत प्रदेश के तराई क्षेत्र में कोहरा है। मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया पिछले दिनों की तुलना में लखनऊ में तापमान में थोड़ी गिरावट और आ सकती है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के मौसम में तापमान सामान्य से कम रहा, जिसके कारण लोगो को ठंड और कपकपी का एहसास हुआ।

इसे भी पढ़ें : ठंड पर भारी पड़ी आस्था : ठिठुरन के बाद भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, घाटों पर की गई विशेष व्यवस्था

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और मुरादाबाद में घना कोहरा का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा में भी घने कोहरा की चेतावनी दी है। जबकि तराई बेल्ट वाले देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा छाने का अलर्ट है। श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी घने कोहरे का अलर्ट है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H