जानिए कितने रुपये का था दुनिया पहला मोबाइल फोन
दुनिया के पहले फोन का नाम Motorola DynaTAC 8000x था.
इस फोन को मोटोरोला ने 48 साल पहले यानी की 1973 में लॉन्च किया था.
3 अप्रैल 1973 को मोटोरोला ने दुनिया को पहला फोन दिया.
Motorola DynaTAC 8000x एक प्रोटोटाइप था जिसे डॉक्टर मार्टिन कूपर आगे लेकर आए थे.
इस फोन को वायरलेस तरीके से बात करने के लिए पेश किया गया था.
इस फोन को बनाने के लिए मटोरोला ने 100 मिलियन डॉलर्स का निवेश किया था.
इसे चार्ज करने में करीब 10 घंटे लग जाते थे. फोन को एक अटैची में रखा जाता था.
DynaTAC 8000X की बैटरी लाइफ लगभग एक घंटे का टॉक टाइम थी
इस फोन की कीमत 3995 डॉलर्स थी, यानी की आज के हिसाब से ये 10,000 डॉलर्स का फोन होता.
छोटे-से गांव में भेड़ चराने वाले बिरसा मुंडा कैसे कहलाए झारखंड के भगवान?
Learn more