कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर जिले का है जहां रिश्वतखोर पटवारी लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

राजस्व अभियान से रुका सोसायटी का चुनावः विरोध में रहवासियों ने की नारेबाजी, एक दिसंबर को होगा चुनाव

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने बही (ऋृणपुस्तिका) बनाने की एवज में 13 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। आरोपी पटवारी सनी द्विवेदी कुंडम तहसील में पदस्थ है। शिकायतकर्ता जितेंद्र पटेल के पिता की जमीन की बही बनाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। एक ढाबे में रिश्वत की रकम बातचीत लेने तय हुई थी। जानकारी सुरेखा परमार, जांच अधिकारी लोकायुक्त ने दी है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।

दिनदहाड़े युवती से एक लाख रुपए की लूट: FIR दर्ज कराने थानों के काटती रही चक्कर, पुलिस पर उठे सवाल

युवक की आत्महत्या का मामलाः फरार आरोपी पर दो हजार का इनाम घोषित, मोबाइल चैट में हुआ था खुलासा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m