तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश में इन दिनों कई जिलों में खाद को लेकर जमकर मारामारी चल रही है। वहीं खाद की कालाबाजारी से खाद विक्रय करने की शिकायतें भी सामने आ रही है। इसी बीच मैहर में अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई की है।

दिनदहाड़े युवती से एक लाख रुपए की लूट: FIR दर्ज कराने थानों के काटती रही चक्कर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

दरअसल, लगातार सामने आ रहे खाद की किल्लत के बाद कालाबाजारी के मामलों को लेकर प्रशासन हरकत में आया है। मैहर रेस्ट हाउस के पास स्थित पवन ट्रेडर्स एवं न्यू चंचल ट्रेडर्स की दुकानों में विभाग ने छापामार कार्रवाई कर अवैध खाद की 500 बोरी की जब्त की है। इसके साथ ही दोनों दुकानों को सील किया।

राजस्व अभियान से रुका सोसायटी का चुनावः विरोध में रहवासियों ने की नारेबाजी, एक दिसंबर को होगा चुनाव

बतादें कि, प्रदेश में एक ओर जहां किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने बिना लाइसेंस खाद का भंडारण कर अवैध रूप से उसे बेचने का धंधा शुरू कर दिया है। इसी बीच बीते कुछ वक्त से जिले में अवैध तरीके से बिक्री की शिकायतें आ रही थी। जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई थी। ऐसे में राजस्व विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे खाद को जब्त किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m