Spam Call Detection Feature: आजकल स्पैम कॉल के जरिए धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ रहे हैं. महज एक कॉल से लोगों के बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो जाते हैं, लेकिन अब गूगल इस समस्या का समाधान लेकर आया है.
दरअसल, गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स को स्पैम कॉल आने पर गूगल की तरफ से अलर्ट या नोटिफिकेशन मिलेगा. गूगल के इस फीचर का नाम AI बेस्ड एडवांस्ड स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर है. आइए जानते हैं यह फीचर कैसे काम करता है
गूगल AI बेस्ड एडवांस्ड स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर
गूगल ने स्पैम कॉल डिटेक्शन के लिए इस फीचर को इसी साल आयोजित हुए गूगल I/O 2024 में पेश किया था. अब गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस AI स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर के रोल आउट की घोषणा की है.
Android Phone पर Spam Call आती है तो यह feature तुरंत Spam Call की पहचान कर यूजर को अलर्ट कर देता है. यह फीचर फोन के Background में एक्टिव रहता है. Spam Call की पहचान करता है.
Spam Call Detection Feature: स्पैम कॉल आने पर दिखेंगे दो विकल्प
जब भी एंड्रॉयड फोन पर स्पैम कॉल आती है तो यह फीचर एक्टिवेट हो जाता है और यूजर को दो विकल्प “नॉट ए स्कैम” और “एंड कॉल” दिखाता है. अब यह यूजर पर निर्भर करता है कि वह इस अलर्ट के बाद कॉल को डिस्कनेक्ट करता है या जारी रखता है. अगर यूजर गूगल के स्पैम अलर्ट के बाद भी कॉल जारी रखना चाहता है तो वह “नॉट ए स्कैम” विकल्प चुन सकता है.
Spam Call Detection Feature: कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?
गूगल के AI आधारित एडवांस स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर का इस्तेमाल अमेरिका में चुनिंदा यूजर ही कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉयड बीटा यूजर ही कर सकते हैं. टेस्टिंग के बाद यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक