MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 15 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
PM मोदी ने MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का किया लोकार्पण
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर देशभर की 6600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के बादल भोई और जबलपुर के राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण भी किया हैं। एमपी के शहडोल में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन महाकाल भस्म आरती में नई व्यवस्था
उज्जैन। विश्वप्रसिध्द श्री महाकालेश्वर मंदिर में परंपरा अनुसार प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भस्म आरती की प्रवेश व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अब भस्म आरती में सम्मिलित होने वाले भक्तों को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है। जिससे योग्य व्यक्ति को ही भस्म आरती में प्रवेश मिले। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, समाजसेवी अभय यादव ने भस्म आरती की व्यवस्थाओं व प्रवेश की आज से प्रारम्भ हुई नवीन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। पढ़ें पूरी खबर
भीषण सड़क हादसे में तीन मौत
बालाघाट। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला बालाघाट जिले का है जहां भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। पढ़ें पूरी खबर
जनता दल के कार्यालय पर चला बुलडोजर
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जनता दल के कथित कार्यालय पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। रक्षा संपदा डायरेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान जनता दल के नेताओं ने भारी बवाल किया। पढ़ें पूरी खबर
फिर एक पटावरी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जबलपुर। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर जिले का है जहां रिश्वतखोर पटवारी लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पढ़ें पूरी खबर
दिनदहाड़े युवती से एक लाख रुपए की लूट
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी युवती से 1 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। फरियादी मुस्कान यादव ने बताया कि वह शादी में पहनने के लिए बैंक में गिरवी रखे सोने को छुड़ाने गई थीं, लेकिन रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनसे पैसे लूट लिए। पढ़ें पूरी खबर
होटल में पकड़ाया Sex Racket
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर विजयनगर थाना इलाके के एक होटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर होटल पर रेड मारी तो होटल के अलग अलग कमरों में युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। जिन्हें पकड़कर पुलिस थाने लेकर आई है और पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
MP सरकार कराने जा रही धार्मिक प्रतियोगिता
भोपाल। मध्य प्रदेश में तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. बता दें कि प्रदेश की मोहन सरकार इस्कॉन के सहयोग से गीता महोत्सव का आयोजन कराने जा रही है. इस महोत्सव में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े हुए सवाल पूछे जाएंगे. प्रतियोगिता का नाम ‘वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट’ रखा गया है. इस परीक्षा में जीतने वाले पहले विजेता को एक लाख रुपए मिलेंगे. इसके अलावा जानिए दूसरे और तीसरे नंबर के छात्रों को क्या प्राइस मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर
फर्जी कॉल सेंटर चला रहे 22 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
इंदौर। उज्जैन साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए डायमंड रिसर्च कंपनी के नाम से संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर से जुड़े 22 आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों को इंदौर साइबर क्राइम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में 4 युवक और 18 युवतियां शामिल हैं। ये सभी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करते थे। पढ़ें पूरी खबर
सीहोर में नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी विधानसभा उपचुनाव के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान 9 दिसंबर को होगा। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन पत्र 18 नवम्बर से 25 नवम्बर तक लिए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक