IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो कि सही साबित हुआ। पिछले दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके संजू सैमसन ने एक बार फिर शतक जड़ा, जबकि तिलक वर्मा ने लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा जमाया। तिलक ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 और सैमसन ने 56 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए हैं। मेजबान टीम को जीत के लिए 284 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा।

टी20 में भारत का दूसरा बेस्ट स्कोर

बता दें कि साउथ अफ्रिका के खिलाफ भारत का यह स्कोर ( 283 रन) टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का दूसरा बेस्ट स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने बीते अक्टूबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे। जो कि एक टेस्ट प्लेइंग नेशन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है।

वेस्टइंडीज का टूटा रिकॉर्ड

283 रन बनाते ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम से पहले कोई भी टीम अफ्रीका के खिलाफ इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। भारत ने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो उसने साल 2023 में बनाया था। विंडीज की टीम ने साल 2023 में अफ्रीका के खिलाफ T20I में 258 रन बनाए थे। 

भारतीय टीम ने बेहतर किया अपना रिकॉर्ड

जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम जा रहे इस मैच में पार करते ही भारतीय टीम ने अपने एक ख़ास रिकॉर्ड को और बेहतर किया है। दरअसल इस मैच से पहले तीसरे टी20 में भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार (8 बार) 200 से अधिक का स्कोर करने वाली टीम बनी थी। वहीं अब इस रिकॉर्ड में आज का स्कोर जुड़ने के बाद यह संख्या 9 हो गई है।

T20I में भारत के टॉप 4 स्कोर

टीमरनवर्ष
बांग्लादेश के खिलाफ2972024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ2832024
श्रीलंका के खिलाफ2602017
वेस्टइंडीज के खिलाफ2442016

तिलक ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय

भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी जबर दस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 47 गेंदों पर नौ चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए। इसी के साथ वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 2 शतक जड़ने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इससे पहले सेंचुरियन के मैदान पर नाबाद 107 रन बनाए थे। तिलक से पहले संजू सैमसन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H