शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात बैरसिया में एसडीएम आशुतोष शर्मा ने एक कृषि सेवा केंद्र का गोदाम सील कर दिया। शिकायत मिली थी कि यहां डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों में मनमाना इजाफा किया जा रहा था। इस कार्रवाई ने खाद के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

READ MORE: ‘लव जिहाद’ के खिलाफ हिंदू संगठन ने इंदौर में थाने को घेरा, FIR दर्ज करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला   

मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया के नरसिंहगढ़ रोड स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र पर खाद के दामों में अत्यधिक वृद्धि किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान पाया गया कि कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर ने डीएपी और यूरिया खाद की बोरी पर बाजार मूल्य से अधिक कीमत वसूल की थी। शिकायत की पुष्टि होने पर, कृषि सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही, नरसिंहगढ़ रोड स्थित गोदाम को भी सील कर दिया गया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m