बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में 22 जनवरी को हुई आगजनी के मामले में जिला प्रशासन की ओर से गठित जांच दल ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर संजय अलंग को सौंप दी है. कलेक्टर रिपोर्ट आगे शासन को भेजेंगे, जिसके निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि 22 जनवरी को सिम्स में आगजनी होने से एनआईसीयू में भर्ती 22 बच्चों की तबीयत और खराब हो गई थी, जिन्हें निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. इनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई थी. मामले की जांच के लिए कलेक्टर संजय अलंग ने जांच दल गठित कर एक हफ्ते के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.

विजय दयाराम के. (आईएएस) अतिरिक्त कलेक्टर पेण्ड्रारोड की अध्यक्षता में गठित जांच दल में डीन सिम्स पीके पात्रा, सीएचएमओ बीबी बोर्डे, ईई छगराविमं सीएम बाजपेयी और जिला सेनानी एवं अग्नि शमन अधिकारी बीबी सिदार को सदस्य नियुक्त किया गया था.

इसे भी पढ़िए : सिम्स आग में एक और बच्चे की मौत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अस्पताल में भर्ती बच्चों का जाना हाल, कहा-पीड़ित परिवारों से न लें खर्च का पैसा