Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सोनारपट्टी में आज शुक्रवार को डीआरआई की एक टीम ने फिर से छापेमारी की है. डीआरआई टीम के पहुंचते सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया. टीम ने एक सर्राफा व्यवसायी को डिटेन किया है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में इन दिनों डीआरआई की कार्रवाई में सोना तस्करी के कई मामले सामने आए हैं.
भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद
बता दें कि हाल ही में मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन पर स्थित मैठी टॉल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई की टीम ने सोना तस्करी का उदभेदन किया था. ऐसे में चोरी के सोना और सोना तस्करी से जुड़े मामले को लेकर आज डीआरआई की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में स्थित सोनारपट्टी में रामकुमार गुप्ता के दुकान में छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सांसद की सुरक्षा
आगे की कार्रवाई में जुटी टीम
छापेमारी के बाद यहां से भारी मात्रा में सोना और पैसे की बरामदगी की बात सामने आ रही है. डीआरआई की टीम ने जांच के दौरान कैश काउंटिंग मशीन भी मंगवाया था. इस दौरान स्वर्ण कारीगर रामकुमार गुप्ता को टीम ने डिटेन कर लिया गया है. टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, 20 हजार करोड़ से चकाचक होंगी गांव की सड़कें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें