रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में लगातार कानून-व्यवस्था की बिगड़ती दशा और बढ़ते नक्सली हमलों पर चिंता जताई है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने बुधवार को जारी अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश में इन दिनों कानून-व्यवस्था पर कहीं कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। राजधानी समेत प्रदेश के सभी बड़े शहरों-नगरों-कस्बों और गांवों में हत्या, लूट, बलात्कार, मारपीट की वारदातें हो रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करने की हवा-हवाई बातें ही कर रहे हैं और पूरे पुलिस तंत्र को राजनीतिक प्रतिशोध के काम में लगाकर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा जैसे संवेदनशील मसलों से आंखें फेर ली है।
श्री सुन्दरानी ने कहा कि एक तरफ आम लोगों की जिंदगी असुरक्षित होती जा रही हे तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ‘हनीमून मूड‘ से उबर ही नहीं पा रही है। इसी का नतीजा है जिन नक्सलियों पर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अंकुश लगा रखा था, वे फिर से अपनी दहशतगर्दी पर उतर आए हैं और दंतेवाड़ा जिले में फिर सीआरपीएफ के जवानों को रसद पहुंचाकर लौट रहे एक वाहन को निशाना बनाया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब सरकार कर्जमाफी का भ्रमजाल बुनना छोड़कर और ‘हनीमून मूड‘ से उबरकर प्रदेश की जनता को सुरक्षा की गारंटी देने के मामले में संजीदा हो।