रायपुर– लोक सेवा आयोग में वंचित विषयों को पीएससी में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदेश के सैकड़ों युवाओं के साथ छात्र नेता नितेश साहू ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा है. युवाओं की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने आश्वासन दिया कि इस पर अध्ययन कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.

दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक की परीक्षा में एमएस डब्ल्यू, छत्तीसगढ़ी में एमए, फॉरेंसिक सांइस, रूलर टेक्नोलॉजी, पत्रकारिता, प्रंबधन, एंथ्रोपोलॉजी, पर्यावरण, मास्टर ऑफ एजुकेशन जैसे विषय जो प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालय में कोर्स संचालित है. विषयों के विद्यार्थियों को सहा प्राध्यापक (उच्च शिक्षा परीक्षा पद ) में सम्मलित होने से वंचित हो रहे हैं. उसे लेकर गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष नितेश साहू ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट में सैकड़ों युवाओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिए थे, जिसमें छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा आयोजित सेट के परीक्षा पूर्व में सिर्फ़ 19 विषयों को शामिल किया गया था, जिसके विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में संचालित सभी विषयों मे सेट परीक्षा आयोजित करने का भी मांग किया गया था.