झांसी मेडिकल कॉलेज में आगजनी से शिशुओं की मौत का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. घटना को लेकर तमाम नेता इस पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
खड़गे ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस हादसे के कारणों की जांच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो.
इसे भी पढ़ें : झांसी अग्निकांड पर राष्ट्रपति ने प्रकट की संवेदनाएं, कहा- शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक
शोक और सांत्वना शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ- प्रियंका
वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा है कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली खबर आई है. जहां नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है. शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं. हम लोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं.
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की बदइंतजामी- स्वामी प्रसाद
इधर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस दर्दनाक घटना को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने X पर पोस्ट किया है कि ‘झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत अत्यन्त हृदय विदारक एवं दु:खद घटना है. पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना एवं घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. क्या N.I.C.U जैसे अति संवेदनशील वार्ड में आग लगने की घटना चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बदइंतजामी का जीता जागता उदाहरण नहीं है?’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें