ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से देर रात को एक कार गैरेज में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार गैरेज घनी बस्ती में चल रहा था, गनीमत रही की आग घरों तक नहीं पहुंची। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

राजस्व महा अभियान 3.0 की शुरुआत: CM डॉ. मोहन यादव ने दिए सभी कलेक्टर को ये निर्देश, इन मामलों का होगा निराकरण

घटना ग्वालियर जिले में आने वाले सेवा नगर पार्क के पास की है। जहां शुक्रवार देर रात गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई। आग से गैरेज में रखा कबाड़ का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्क्त कर काबू पाया। वहीं जहां गैरेज है वहां आसपास कई मकान बने हुए थे। गनीमत यह रही कि आग किसी भी घरों तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा होने में वक़्त नहीं लगता।

लुटेरों से एक कदम पीछे पुलिस: उज्जैन में गुमराह कर निकले बदमाश, टेक्निकल सबूतों की कमी से जांच अटकी

बताया जा रहा है कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं सेवा नगर में में चल रहा कार गैरेज में इससे पहले भी दो वार आग लग चुकी है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H