Patna News: राजधानी पटना में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक महिला डॉक्टर से छेड़खानी होने का मामला सामने आया है. मामले में पटना पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फुलवारीशरीफ-1 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुशील कुमार ने कल शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. फिलाहल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

‘आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस’

एसडीपीओ सुशील कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि, ‘पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में डॉक्टर ने कहा है कि, शुक्रवार की सुबह वह अपनी स्कूटी से एम्स जा रही थी, उसी समय बाइक सवार तीन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया और उसके साथ तीखी बहस भी की.’ उन्होंने कहा कि, ‘डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.’

बदमाशों ने किया एक किलोमीटर तक पीछा

घटना को लेकर महिला डॉक्टर ने बताया कि, ‘यह घटना तब हुई जब वह अकेली थी.’ महिला डॉक्टर ने बताया कि, ‘जब अस्पताल से बाहर निकली तो कुछ बदमाशों ने छेड़खानी शुरू कर दी. चिकित्सक ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. बदमाशों ने पीछा एक किलोमीटर तक किया, जिसमें बदमाशों ने उन्हें परेशान करने का भी प्रयास किया. डॉक्टर किसी तरह थाने पहुंची तब तीनों आवारा वहां से भाग निकले.’ महिला डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- बांका में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, पति-पत्नी की मौत, बेटी ने बताया क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?

सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल

इस घटना के बाद महिला डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ रेप की घटना हुई थी. घटना को अस्पताल में कैंपस में ही अंजाम दिया गया था. इस घटना को लेकर पूरे देश भर में बवाल मच गया था और जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था.

ये भी पढ़ें-  मास्टर साहब तो फर्जी निकले… निगरानी विभाग ने 94 नियोजित शिक्षकों के खिलाफ दर्ज किया मामला