विक्रम मिश्र,लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिले के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12.55 से 01.25 बजे तक कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे, यहां वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे।
यह भी पढ़े : मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत, कई घायल, सीएम ने 12 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट
आपको बता दें कि ये सीट समाजवादी पार्टी के नेता इरफान सोलंकी के जेल में निरुद्ध होने के कारण रिक्त हुई है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में है। जबकि भाजपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।
क्या है रुट
रोड शो रामबाग चौराहे से लेनिन पार्क रोड होते हुए संगीत सिनेमा तिराहे तक होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर रहेगी, वहीं ड्रोन से हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी। उपचुनाव के मद्देनजर सीसामऊ के रोड शो रुट में आने वाली लगभग 50 गलियों को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : झांसी अग्निकांड पर राष्ट्रपति ने प्रकट की संवेदनाएं, कहा- शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में पुलिस पीएसी सहित एटीएस को तैनात किया गया है। रोड शो में सड़क से गुजरने पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के द्वारा किए गए लोकार्पण वाले नाम के शिलापट को ढक दिया गया है। कानपुर नगर निगम की तरफ से रोड शो मार्ग की विशेष सफाई व्यवस्था की गई। खराब बंद पड़े बल्बों को दुरुस्त किया गया। सड़क के अतिक्रमण को भी साफ कराया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें