ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर में एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कपड़े की दुकान पर कपड़ा खरीदने के दौरान हुए विवाद में ग्राहक बनकर आए चार युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना में दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gwalior News: कार गैरेज में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मामला हजीरा थाना क्षेत्र के इंद्रमणि नगर का है, जहां कपड़े की दुकान पर कपड़ा खरीदने के दौरान विवाद हो गया। जिसमें चार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। जिसमें एक गोली व्यापारी के हाथ में लगी तो दूसरी व्यापारी के दोस्त को। घटना के बाद बदमाश वहां से भाग निकले, वहीं अन्य दुकानदारों ने व्यापारी और उसके दोस्त को गंभीर हालत में इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

2028 सिंहस्थ महाकुंभ: दर्शन व्यवस्था के लिए तैयार होगा विशेष रोडमैप, आईआईएम इंदौर रोड मैप बनाकर करेगा तैयार, IIM की टीम ने महाकाल मंदिर का किया निरीक्षण

बतादें कि ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई । जिसके आधार पर पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H