स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज इन दिनों जारी है जहां टीम इंडिया के कमाल का खेल भी जारी है।न्यूजीलैंड में अगर टीम इंडिया जीत रही है तो उसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि टीम के बल्लेबाज तो रन बना ही रहे हैं, साथ ही गेंदबाज भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।
इतना ही नहीं न्यूजीलैंड की पिच पर टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाजों का जलवा भी देखने को मिल रहा है, जिस तरह से टीम इंडिया की युवा फिरकी जोड़ी कीवी बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर घुमा रही है वो काबिले तारीफ है।विदेशी सरजमीं पर पिछले कुछ साल में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है।
एक दौर था जब अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी विदेशी पिचों पर अपनी गेंदों को घुमाया करती थी और ये जोड़ी टीम की मजबूत हथियार हुआ करती थी, ठीक उसी तरह अब कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की जोड़ी भी विदेशी बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों से परेशान कर रही है। और टीम इंडिया की जीत में ये भी एक बड़ी वजह है कि टीम की फिरकी जोड़ी भी विकेट निकालने में सफल हो रही है, साथ ही टीम की पेस अटैक तो अपने लय में है ही।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-3 की लिस्ट में इंडियन गेंदबाजों का ही जलवा है, इतना ही नहीं इसमें टीम इंडिया की फिरकी जोड़ी भी शामिल है।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव नंबर वन हैं, कुलदीप यादव ने 3 मैच में अबतक 8 विकेट हासिल किए हैं, इतना ही नहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के ही मीडियम पेसर मोहम्मद शमी हैं शमी ने 3 मैच में अबतक 7 विकेट निकाले हैं, और तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के युवा फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल हैं चहल ने 3 मैच में अबतक 6 विकेट अपने नाम किए हैं।