National Press Day : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया से जुड़े सभी प्रेस प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है.
सीएम धामी ने कहा कि प्रेस किसी भी समाज का आईना होता है. जनकल्याण में प्रेस प्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है. पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है और लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता अहम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. भारत की आजादी के आन्दोलन में भी प्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. नए भारत के निर्माण में भी मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Janjatiya Gaurav Divas: पीएम मोदी के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े CM धामी, 2 छात्रावास भवनों का किया शिलान्यास
National Press Day: सीएम धामी ने कहा कि वर्तमान दौर की विभिन्न चुनौतियों के दृष्टिगत प्रेस की भूमिका और अधिक प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण हो जाती है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन के साथ ही हमारे सामाजिक सरोकारों पर भी मीडिया का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है.
इसे भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2024: प्रकाश पर्व पर सीएम धामी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, प्रदेश के खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक