GST Council’s 55th Meeting: जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रही है. यह बैठक काफी अहम होने वाली है, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ राज्यों के वित्त मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

पहले यह बैठक नवंबर में होने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे दिसंबर में तय किया गया है. बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष के बजट से जुड़े अपने सुझाव भी पेश करेंगे, जिसे 1 फरवरी 2025 को संसद में पेश किया जाएगा.

टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर जीएसटी में बदलाव की संभावना

इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट देने का प्रस्ताव. राज्यों के मंत्री समिति ने इस पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

अक्टूबर 2024 में स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर गठित मंत्रियों के समूह ने टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को जीएसटी से बाहर रखने पर सहमति जताई थी. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की छूट देने का प्रस्ताव भी आ सकता है.

Health Insurance Premium पर छूट संभव

बैठक में यह भी संभावना है कि 5 लाख रुपये तक के health insurance premium पर जीएसटी की छूट दी जा सकती है. हालांकि, 5 लाख रुपये से अधिक कवर वाली policies के premium पर GST जारी रहेगा. इससे स्वास्थ्य और life insurance market को बढ़ावा मिल सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास minimum health cover है.

GST slab की समीक्षा की मांग बढ़ी

देश में जीएसटी चार मुख्य स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) के तहत लगाया जाता है. आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी की छूट या कम दर लागू होती है, जबकि विलासिता की वस्तुओं पर अधिक कर दर लगाई जाती है.