Jhansi Medical College Fire Tragedy : उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई. इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने झांसी कांड पर बयान जारी किया है.
“झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”
उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं.
इसे भी पढ़ें: Jhansi Medical College Fire Tragedy : जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल गठित, चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट पर गिर सकती है गाज
सरकार सुनिश्चित करे कि घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज हो. साथ ही इस दुखद घटना की तुरंत जांच कराई जाए और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई हो.”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “बहुत दुखद घटना है. इस तरह की कई घटनाएं उत्तर प्रदेश में हो रही हैं. योगी आदित्यनाथ पूरे देश में यात्रा करके नफरत की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें जो ज़िम्मेदारी लोगों ने दी है, वो काम नहीं हो रहा. सरकार अधिकारी चला रहे हैं. इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ज़िम्मेदार है.”
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में 10 नवजातों की मौत
झांसी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने बताया, “शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, उस समय 49 बच्चे वहां दाखिल थे. 39 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया। सभी बच्चों की हालत स्थिर है। घटना में 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनमें से 3 बच्चों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.”
इसे भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड पर राष्ट्रपति ने प्रकट की संवेदनाएं, कहा- शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें