लखनऊ, विक्रम मिश्र । यूपी के अम्बेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव होने वाले है। उपचुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टी अपने अपने स्तर पर तैयारी कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की कमान संभाल रहे है। इस सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चला रही है।

READ MORE : दलित युवक की गोली मारकर हत्या: ग्रेटर नोएडा के भीकनपुर गांव में रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ ख़ूनी संघर्ष

इसी क्रम में अंबेडकर नगर सांसद की बेटी चुनावी अभियान से लौट रही थी, तभी उनकी गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया और तलाशी के लिए गाड़ी से उतरने के लिए कहा। जिस पर सांसद की बेटी बिफर गई, इसके बाद पुलिस ने उनका मोबाइल नम्बर मांग लिया। जिसके बाद वो नाराज होकर सड़क पर ही बैठ गई। पुलिस के मुताबिक चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसों का लेनदेन डिजिटल ऑप्शन से किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके लिए सांसद की बेटी का नम्बर मांगा गया था।

READ MORE : यूपी विधानसभा भर्ती घोटाले के सभी नाम सामने, भाजपा हो या सपा सबने डुबकी लगाई !

पुलिस के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए सांसद लालजी वर्मा की बेटी ने एक पक्ष को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा अब अपने कैडर से नहीं बल्कि पुलिस और अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहती है। इस घटना से एक बार फिर कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की सियासत गरमा गई।