प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड को लेकर बयान सामने आया है. सीएम योगी ने कहा, उन (पीड़ित) बच्चों के लिए जांच की व्यवस्था की जा सके इसकी व्यवस्था में हम देर रात से ही लगे हुए थे. 10 बच्चों की दुखद मृत्यु हुई है. बाकी बच्चे सुरक्षित हैं. स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम, प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम सभी को सुरक्षित निकालने में सफल रही. मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है.

इसे भी पढ़ें- UP में सरकार का नहीं, ‘दबंगों का राज’: कोचिंग जा रहे छात्र को उठा ले गए बदमाश, जमकर बरसाए लात-घूसे और बेल्ट, VIDEO वायरल

बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज में बड़ा हादसा हुआ है. चाइल्ड वार्ड में आग लगने से नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई. ये हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है. आग के बीच चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को निकाला गया. प्रशासन ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है. इनमें 7 बच्चों की पहचान भी कर ली गई है, वहीं 3 बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के NICU वार्ड में करीब 49 नवजात बच्चे भर्ती थे.

इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया? जुएं के 41 लाख लूटने वाला इंस्पेक्टर अब भी फरार, कांड के बाद भी दी गई नई तैनाती, कहीं सिस्टम सेट तो नहीं…

जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह वार्ड के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है. इस हादसे में 39 शिशुओं को बचा लिया गया. इनमें से कई बच्चे घायल हैं जिनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मेडिकल काॅलेज में भर्ती बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर एक माह तक है.