कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक मृत व्यक्ति के बॉडी के साथ छेड़छाड़ हुआ है. डॉक्टरों ने उसकी आंख निकाल ली है. आपको बताते चले की राजधानी पटना का दूसरा बस अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज है, जहां से इस डॉक्टर कि इस प्रकार की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है.

गोली लगने के बाद ICU में भर्ती था फंटूश

दरअसल नालंदा हिलसा के रहने वाले फंटूश नाम के व्यक्ति को गोली लगा हुआ था. हिलसा के डॉक्टरों ने फंटूश को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 14 नवंबर को रेफर किया था, जहां उस व्यक्ति का अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया. वहीं, इलाज के दौरान उस व्यक्ति की 15 नवंबर के सुबह मौत हो गई. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ नियोजित शिक्षकों का इंतजार, बिहार सक्षमता परीक्षा-2 का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना परिणाम

आईसीयू के डॉक्टरों पर लगा आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि फंटूश की मौत के बाद अस्पताल में उसकी आंख निकाल ली गई है. परिजनों ने लापरवाही का आरोप आईसीयू में इलाज कर रहे डॉक्टरों पर लगाया है. इस मामले की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई. स्थानीय पुलिस का कहना है की मामले की जांच शुरू कर दिया है. इसको लेकर एक टीम भी बनाई गई गई जल्द ही सब खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ‘सुशासन बाबू’ के सभी दावे फेल, राजधानी पटना में मरीन ड्राइव के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद