रुद्रप्रयाग. केदारनाथ उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज लगातार चुनावी सभा कर वोट बैंक को साधने में लगे हुए है. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद कामान संभाले हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धामी रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद सीएम ने लोगों से मुलाकात की.
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे और देवाधिदेव महादेव, माता पार्वती और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल की कामना की. उन्होंने कहा कि यह स्थल आध्यात्मिक शांति के साथ ही असीम ऊर्जा का केंद्र है. मंदिर में दर्शन के बाद सीएम चुनावी सभाओं में शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें- सीएम हाउस में मुख्यमंत्री धामी ने ली बैठक, सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के दिए निर्देश
बता दें कि उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को होगा, जबकि रिजल्ट की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मानें तो केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,540 मतदाता हैं. इसमें 44,765 पुरुष और 45775 महिला मतदाता शामिल हैं. क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 173 मतदान बूथ बनाए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक