महाराष्ट्र चुनाव 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 16 नवंबर 2024 को शिरडी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “मोदी और शाह मंच से खड़े होकर स्पष्ट रूप से कहें कि वे जातिगत जनगणना कराएंगे और आरक्षण पर 50% की सीमा को समाप्त करेंगे.”

प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए साधा पाकिस्तान पर निशाना, कहा- आतंकवादी अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं

प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया, “हम कैसे तय करेंगे कि आरक्षण कैसे दिया जाए, अगर हमें यह पता ही नहीं है कि किस वर्ग की कितनी जनसंख्या है?” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी वाले मेरे भाई (राहुल गांधी) पर झूठे आरोप लगाते हैं कि वह आरक्षण के खिलाफ हैं. वह व्यक्ति जो मणिपुर से मुंबई तक पैदल चला, न्याय की मांग की, उसी पर इस तरह की बातें कही जा रही हैं.”

दिल्ली LG ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस को स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश

‘पिछड़ा वर्ग को भूखा मार रहे हैं PM मोदी’

इससे पहले, 15 नवंबर 2024 को झारखंड में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वह पिछड़े वर्ग का सम्मान करते हैं, लेकिन फिर उन्हीं वर्गों को भूखा मारते हैं. जातिगत जनगणना से सच्चाई सामने आएगी और यह साफ हो जाएगा कि कौन किस वर्ग के लिए काम कर रहा है.”

लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी, बढ़ाई गई सुरक्षा

कब बदलेगी राजनीति?

राहुल गांधी ने कहा, “हम इस देश में हर वर्ग की जनसंख्या का पता लगाएंगे और यह भी जानेंगे कि देश का कितना धन किस वर्ग के हाथों में है. कांग्रेस यह बदलाव करेगी. हमारी सरकार जातिगत जनगणना कराएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आरक्षण पर लगी 50% की सीमा को समाप्त किया जाए. उसी दिन इस देश में नई राजनीति की शुरुआत होगी.”

मुंबई में 26/11 हमले के बाद कसाब को बिरयानी परोसी गई , कांग्रेस पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना

कांग्रेस की स्पष्ट नीति

कांग्रेस लगातार जातिगत जनगणना और आरक्षण की सीमा को हटाने के मुद्दे पर जोर दे रही है. पार्टी का कहना है कि जब तक हर वर्ग की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चलेगा, तब तक समावेशी विकास संभव नहीं है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के इन बयानों से कांग्रेस ने अपने रुख को और स्पष्ट कर दिया है, जो चुनावों में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक