Kedarnath By-Election 2024: सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विधानसभा के चोपता में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में वोट की अपील की. सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस उपचुनाव में देवतुल्य जनता भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों पर विश्वासरूपी मुहर लगाते हुए पुनः कमल खिलाने जा रही है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं. जिनके माध्यम से केदारनाथ यात्रा के दौरान भी क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों का विपणन कर लगभग 1 करोड़ रुपये की आय की. इस दौरान सीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे.
इसे भी पढ़ें- UK में डबल चार्ज की व्यवस्था होगी खत्म, खाली डिविजनों में प्रभारी DFO किए जाएंगे तैनात…
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस क्षेत्र और प्रदेश की भावना को आहत किया है. उनकी राजनीति विभाजनकारी रही है और उनकी सोच सनातन संस्कृति के विरोध में रही है. जब-जब उत्तराखंड पर संकट आया, तब कांग्रेस ने केवल राजनीति की और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया है.
इसे भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग पहुंचे CM धामी: त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचकर लिया भगवान का आशीर्वाद, चुनावी सभा में भरेंगे हुंकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक