झांसी. झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड को लेकर समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है. डिंपल यादव ने कहा, हम सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं और हम मांग करते हैं कि सरकार इस मामले की जांच करे. जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- नहीं उड़ा नेता जी का ‘उड़नखटोला’: अखिलेश यादव का मीरापुर दौरा रद्द, हेलीकॉप्टर को नहीं मिली परमिशन
बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज में बड़ा हादसा हुआ है. चाइल्ड वार्ड में आग लगने से नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई. ये हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है. आग के बीच चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को निकाला गया. प्रशासन ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है. इनमें 7 बच्चों की पहचान भी कर ली गई है, वहीं 3 बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के NICU वार्ड में करीब 49 नवजात बच्चे भर्ती थे.
इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह में समाया मासूमः मंगूफली खाने से 12 साल के बच्ची की गई जान, जानिए दिल दहला देने वाला मामला
जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह वार्ड के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है. इस हादसे में 39 शिशुओं को बचा लिया गया. इनमें से कई बच्चे घायल हैं जिनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मेडिकल काॅलेज में भर्ती बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर एक माह तक है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक