शुभम जायसवाल, राजगढ़। एमपी के राजगढ़ जिले में बीते दिनों एक युवक ने थाने के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था. शुक्रवार को उसने इजाल के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतक के परिजन कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बता दें कि 10 नवंबर (रविवार) को रवि नाम के युवक ने नरसिंहगढ़ थाने के सामने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में भोपाल के एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसने तोड़ दिया. वहीं अब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कुछ पुलिसकर्मियों पर धमकी देने का आरोप लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें- थाने के सामने आत्महत्या की कोशिश: युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर लगाई आग, हालत गंभीर…
पीड़ित ने कहा कि रितेश और सन्नी ने धमकी दी…एक वो, शुभम है. सुनील, धर्मेंद्र उन्होंने भी धमकी दी है. एक गोयल. इन्होंने धमकी दी है. पैसे की मांग कर रहे हैं, मुझे 34/2 में फंसा देंगे ये. उल्टा-सीधा केस लगाकर मुझे फंसाना चाह रहे हैं ये. इधर, शनिवार को परिजन इन लोगों के खिलाफ एफआईआर करते हुए शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- मंदिर की जमीन पर कर रखा था कब्जा: शिकायत के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई, ग्रामीणों ने की सराहना
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों प्रदर्शन खत्म किया. बता दें कि मृतक के खिलाफ पहले से ही नरसिंहगढ़ थाने में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक