KBC 16 जूनियर्स वीक : 15 नवंबर को शो के दौरान 10वीं कक्षा के विद्यार्थी आर्यन 50 लाख अंक जीतने वाले इस सीजन के पहले जूनियर प्रतियोगी बने। अमिताभ बच्चन ने आर्यन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का भविष्य अच्छे हाथों में है।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के जूनियर्स वीक में बठिंडा के 15 वर्षीय आर्यन हांडा ने 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। आर्यन ने शो के दौरान बताया कि जब चंद्रयान 3 की खबर आई, तो अंतरिक्ष के बारे में उनकी जिज्ञासा अचानक ही बेहद बढ़ गई।
उन्होंने चंद्रमा, ग्रहों, गैलेक्सी, और सितारों के बारे में अलग-अलग सवाल करना शुरू कर दिया, और उन पर घंटों शोध किए। वह इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं।
अपना पायजामा भी नहीं बांध पाता था- बच्चन
अमिताभ बच्चन आर्यन की महत्वाकांक्षा से प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य अच्छे हाथों में है, कारण बैठे हैं हमारे सामने। आप 15 साल की उम्र में इसरो के बारे में बात कर रहे हैं; मैं उस उम्र में अपना पायजामा भी नहीं बांध पाता था। आपको बधाई, मेरी कामना है कि आपका सपना सच हो।

शो में अमिताभ बच्चन ने आर्यन को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे कंप्यूटर जी इम्तिहान लेते रहते हैं, ये एक चैलेंज दे रहे हैं आपको। आपको 90 सेकंड में 3 रूबिक क्यूब्स हल करने हैं। इनका आकार त्रिकोण है। आर्यन ने सामान्य रूप से शांत रहते हुए इस चुनौती को स्वीकार किया, साथ ही उनके प्रभावशाली कौशल और तेज प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया।
सोनम बाजवा क्रश
इस दाैरान आर्यन से सोनम बाजवा पर उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो वह शरमा गए, लेकिन अमिताभ ने उन्हें खास सरप्राइज देते हुए सोनम बाजवा के साथ एक वीडियो कॉल का इंतजाम किया, जिससे आर्यन काफी खुश हो गए। कॉल के बाद, आर्यन ने क्विक भांगड़ा डांस के साथ जश्न मनाया।
- NRI बुजुर्ग दंपति को रखा 18 दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’, 8 बार में 14 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की
- इंदौर दूषित पानी से मौत के बाद ग्वालियर निगम एक्टिवः सीएम हेल्पलाइन में पहुंची 140 शिकायतें, 1200 ट्यूबवेल की सफाई, निराकरण के लिए बनाया कंट्रोल रूम
- IND vs NZ Toss Update : सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- ‘भाजपा मुद्दों से नहीं जीत सकती…’, अखिलेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- लाखों वोट डिलीट कर विपक्ष को उलझाए रखने की चल रही साजिश
- मुजफ्फरपुर रेड लाइट एरिया केस में कमरा सील, नाबालिगों का बयान दर्ज, मां-बेटी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

