बहराइच। भारतीय किसान यूनियन (भानु इकाई) के पदाधिकारियों और किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पती राम चौधरी ने की। बैठक के बाद किसानों की समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। बैठक में किसानों और आम जनता से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की गई। वर्तमान में चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों के साथ घटतौली की समस्या पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाध्यक्ष ने मांग कि है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए गन्ना तौल केंद्रों की जांच कर किसानों को उचित सुविधाएं प्रदान की जाएं।
READ MORE : जन्मदाता की छीनी जिंदगीः बेटे ने कुदारी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, जानिए ‘लाल’ क्यों बना काल?
किसानों ने मिलीभगत का लगाया आरोप
इसके अलावा ग्राम पंचायतों में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग मशीन और दवा का उपयोग सुनिश्चित करने की बात कही गई। किसानों ने आरोप लगाया कि कई ग्राम प्रधान और सचिव फॉगिंग मशीनों को उपयोग में लाने के बजाय छुपा देते हैं, जिससे आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पंचायत में कहा गया कि उचित दर विक्रेताओं द्वारा फिंगर ई-पास मशीन से राशन वितरण के बाद वजन में गड़बड़ी की जा रही है। प्रत्येक यूनिट पर एक किलो राशन की कटौती की जा रही है, जो किसानों और ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्या है।
READ MORE : काशी विश्वनाथ मंदिर में CM योगी ने की पूजा, सतुआ बाबा के आश्रम भी पहुंचे, पूर्व विधायक का जाना हालचाल
आंदोलन करने की दी चेतावनी
पंचायत में मंडल अध्यक्ष धर्मचंद महेश, दिनेश गुप्ता, लल्लन प्रसाद फौजी, मोहम्मद शाईद खान, आफताब आलम, कृष्ण कुमार साहू, लीला सिंह, राम रूप सिंह, सरोज सिंह, आफताब अहमद, दधीचि श्रीवास्तव, रानी देवी, कासिम खान, छेदी राम आर्या, रामसागर मिश्रा, दीपक पांडे समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (भानु) बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।
READ MORE : जन्मदाता की छीनी जिंदगीः बेटे ने कुदारी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, जानिए ‘लाल’ क्यों बना काल?
ये है भाकियू की प्रमुख मांगे
गन्ना तौल केंद्रों पर घटतौली को रोकने की मांग
मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए फॉगिंग मशीन
राशि वितरण में पारदर्शिता लाने की व्यवस्था
किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने की गारंटी
सरकारी योजनाओं का लाभ सभी किसानों तक पहुंचाने की मांग
सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नहरों की सफाई
जिले में सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें