Bihar News: प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी के बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने कहा कि, “हम इस तरह के धार्मिक बयानों का समर्थन नहीं करते, इस तरह से धर्म के नाम मतदान मांगना गलत है, हमें वोट काम के आधार पर मांगना चाहिए.”

‘वक्फ बोर्ड बिल पर कांग्रेस का रुख साफ’

पी. चिदंबरम के इस बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. आज शनिवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं मालूम कि चिदंबरम ने किस संदर्भ में ये बयान दिया, लेकिन वक्फ बोर्ड बिल लोकसभा और राज्यसभा में लाया गया था. उस समय कांग्रेस का रुख साफ था कि जब तक जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का गठन नहीं हो जाता और इस पर गहन चर्चा नहीं हो जाती, हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे. कांग्रेस का रुख साफ रहा है और हम आज भी उसी रुख के साथ आगे बढ़ेंगे.”

ये भी पढ़ें- अपने PSO के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेटे निशांत के साथ हरियाणा पहुंचे CM नीतीश कुमार, पूरे परिवार के साथ खिंचवाई फोटो

8 अगस्त को पेश हुए थे दो विधेयक

बता दें कि मोदी सरकार ने 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में दो विधेयक वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 और मुसलमान वक्फ (खात्मा) विधेयक 2024 पेश किए थे. सरकार के मुताबिक, इन विधेयकों का उद्देश्य वक्फ बोर्ड के कामकाज के तौर तरीकों में सुधार लाना और वक्फ संपत्तियों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करना है. विपक्ष ने कुछ प्रावधानों पर कड़ी आपत्ति जताई थी.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में पैक्स चुनाव को लेकर 49 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया अपना नामांकन