बदायूं. यूपी के बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने कर्नाटक दावणगेरे जिले में स्टेट बैंक को निशाना बनाया और लॉकर तोड़कर 17 किलो सोना पार कर दिया. अब कर्नाटक पुलिस ने बदायूं जिले में दबिश देकर 17 लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन उसके बाद भी पुलिस को 1 ग्राम भी सोना नहीं मिला. सभी से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- घुटनों पर UP सरकार का ‘सिस्टम’: धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू-माफिया, SDM ने लिखा पत्र, कार्रवाई करने में पुलिस के फूल रहे हाथ-पांव, कहीं सेटिंग तो नहीं?

बता दें कि अक्टूबर में कर्नाटक के दावणगेरे जिले के न्यामती कस्बे में बड़ी लूट हुई थी. शातिरों ने स्टेट बैंक के लॉकर को तोड़कर करीब 17 किलो सोना चुरा लिया था. जिसके बाद कर्नाटक पुलिस जांच में जुटी और पाया कि डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं. जिसके बाद कर्नाटक पुलिस ने बदायूं के ककराला कस्बे में दबिश देकर 17 लोगों को हिरासत में लिया. सभी को गोपनीय स्थान में रखकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन सोना के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार था! झांसी अन्निकांड के बाद 80 अस्पतालों को भेजा गया नोटिस, फायर विभाग ने जांच की तो ‘नाकारा सिस्टम’ की खुली पोल

ऐसे लगाते हैं लूट के माल को ठिकाने

कहा जा रहा है कि ये पहली घटना नहीं है. ककराला के बदमाश पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी लूट की वारदात को दूसरे प्रदेश में देते हैं और लूट के माल को यहां लाकर आधे दाम में खपा देते हैं. लुटेरों के निशाने में अक्सर बैंक ही होते हैं.