MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 16 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
राजस्व महा अभियान 3.0 की शुरुआत
मध्य प्रदेश में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए महा-अभियान 15 नवम्बर से प्रारंभ हो चूका है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश अनुसार ये 15 दिसम्बर तक चलेगा। प्रदेश के सभी 55 जिलों में राजस्व के खसरे और नामांतरण आदि के जो प्रकरण अटके हुए हैं, उनके निराकरण के लिए 15 नवम्बर से महा-अभियान की शुरआत की गई है। इससे पहले भी दो अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया था। अब एक बार तीसरा अभियान चलाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
यूपी के मंत्री के काफिले पर जाम में फंसे कार चालक ने किया हमला
मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश (यूपी) के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना ग्वालियर-झांसी हाइवे पर बिलौआ थाना क्षेत्र में हुई है। घटना के बाद शिकायत दर्ज कराने राज्यमंत्री बिलौआ थाने पहुंचे। मामले में पुलिस ने 15 लोगों पर मामला दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
धरना प्रदर्शन का एजेंडा तय करने कांग्रेस ने किया कमेटी का गठन
मध्यप्रदेश में होने वाले आंदोलन और धरना प्रदर्शन को लेकर एजेंडा तय करने के लिए कांग्रेस ने 9 नेताओं की कमेटी गठित की है। इस समिति में विधायक राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल है। पढ़ें पूरी खबर
विदेशी भक्त दान पेटी में डाल गया अमेरिकी डॉलर से बनी माला
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड स्टार से लेकर क्रिकेट जगत के लोग अपनी हाजिरी लगाने आते हैं। इस दौरान कोई सोने-चांदी चढ़ाता है तो कोई भारी भरकम कैश भेंट करता है। लेकिन आज शनिवार को भस्म आरती के दौरान जैसे ही दान पेटी खुली, पुजारियों के होश उड़ गए। पहली बार किसी ने अमेरिकन डॉलर के नोट से बनी माला भेंट कर दी। हालांकि, किसी ने गुप्त दान किया है। पढ़ें पूरी खबर
माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान
देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर रियासत के महाराज स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान हुआ है। कटनी के चाका बाईपास में लगी उनकी मूर्ति के गले में रस्सी डालकर गलत तरीके से हटाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने इसकी निंदा करते हुए विरोध किया है। पढ़ें पूरी खबर
90 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमणमुक्त
मध्य प्रदेश के नीमच में दरगाह की आड़ में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका व प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। सालों से काबिज लगभग 90 करोड़ की 12 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पन्ना में किसान की बदली किस्मत
देश दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। कहते है कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऐसे किसानों की जिनकी जमीन सब्जी,आलू टमाटर की जगह बेशकीमती हीरे उगल रही है। अभी तक किसान और उसके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके है। बतादें कि आज फिर इन किसानों को एक चमचमाता हुआ 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। जिसे किसान व उसके साथियों के द्वारा हीरा कार्यालय में जमा किया गया है इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब आंकी जा रही है, जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हो चुके है। जिसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। इससे पहले विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान: वीडी शर्मा ने मामले का लिया संज्ञान, दोषी अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज
6 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, आदिवासी किशोरी ने तोड़ा दम
एमपी की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. जिसका उदाहरण छतरपुर में देखने को मिला है. जहां 6 घंटे इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिससे एक आदिवासी किशोरीकी मौत हो गई. वहीं मृतिका के परिजनों ने अस्तपाल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और चक्काजाम कर विरोध जताया है. इस मामले में जिम्मेदार जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
MP के इस नेशनल पार्क पर नक्सलियों की नजर
छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद नक्सली, मध्य प्रदेश को अपना सेफ जोन बनाने की फिराक में हैं। कान्हा नेशनल पार्क के बाद उनकी नजर संजय नेशनल पार्क की ओर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 नक्सलियों का मूवमेंट सीधी-सिंगरौली से लगे माड़ा जंगल और मंडला के कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया में देखा गया है। जिसके बाद नक्सली यहां मूवमेंट की तैयारी कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक