झांसी. झांसी अग्निकांड में हमीरपुर की जुड़वा नवजात बच्चियों की मौत हो गई है. ऐसे में मौत का आंकड़ा 10 से 12 जा पहुंचा है. नवजात बच्चियों के शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पीड़ित परिवार हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के सिकन्दपुरा का रहने वाला है. महिला को डिलीवरी के लिए राठ से झांसी रेफर किया गया था.

इसे भी पढ़ें- किसको कितना कमीशन मिला ? बिल्डर शादाब से LDA जोन-3 के अधिकारियों की मिलीभगत, सामने से बिल्डिंग सील, पीछे से हो गया निर्माण, कब चलेगा ‘बुलडोजर’

बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज में बड़ा हादसा हुआ है. चाइल्ड वार्ड में आग लगने से नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई. ये हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है. आग के बीच चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को निकाला गया. प्रशासन ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है. इनमें 7 बच्चों की पहचान भी कर ली गई है, वहीं 3 बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. झांसी के चीफ मेडिकल सुप्रीडेंटेंड के अनुसार, NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार था! झांसी अन्निकांड के बाद 80 अस्पतालों को भेजा गया नोटिस, फायर विभाग ने जांच की तो ‘नाकारा सिस्टम’ की खुली पोल

जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह वार्ड के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है. इस हादसे में प्रशासन ने 39 बच्चों को बचा लिया. इनमें से कई बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. सवाल ये उठ रहा है कि बाकी 5 बच्चों का क्या हुआ, क्योंकि चीफ मेडिकल सुप्रीडेंटेंड ने NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती होने की बात कही थी.