दिल्ली. एआईएडीएमके ने लोकसभा चुनाव में टिकट मांगने वालों से 25000 रुपये जमा कराने को कहा है। इससे पहले पंजाब कांग्रेस भी टिकट चाहने वालों के लिए ऐसी ही शर्त रख चुकी है।

AIADMK ने टिकट फीस पुडुचेरी और तमिलनाडु जैसे राज्यों के लिए तय की है। AIADMK ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है वह 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक 25 हजार रुपये देकर अप्लाई कर सकते हैं। यह तमिलनाडु की 39 और पुडेचेरी की एक लोकसभा सीट के लिए लागू होगा।

इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में भी AIADMK ने ऐसा ही नोटिफिकेशन जारी किया था। पार्टी ने दिसंबर 2013 में नोटिफिकेशन जारी किया था।

बता दें कि पंजाब कांग्रेस ने भी 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक कार्यकर्ताओं से बतौर एप्लीकेशन फीस 25 हजार रुपये की मांग की है। पार्टी ने रिजर्व कैटेगरी के लिए यह राशि बीस हजार रुपये रखी है। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं जिसमें से चार एससी उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं।