सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। बलरामपुर जिले के ग्राम चिलमा में हाथियों ने सो रहे दंपती पर हमला कर दिया, जिसमें पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : CG Morning News: CM साय युवक-युवती एवं विधवा-विदुर सम्मेलन में होंगे शामिल, राजधानी में राज्य मास्टर्स रैंकिंग प्रतियोगिता, प्रदेश के 13 जिलों में गिरा पारा…

प्रदेश में हाथियों का आतंक बरकरार है. सबसे ज्यादा दहशतजदा जंगल के समीप बसे गांवों में रहने वाले लोग हैं, जिनकी जान-माल को हाथी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं.

कुछ दिनों से राजपुर वन क्षेत्र में 43 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, वहीं धमनी वन क्षेत्र में भी 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. स्थानीय प्रशासन और वन विभाग लोगों को जागरूक व सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.