प्रयागराज. रियल स्टेट कंपनी शाइन सिटी मामले में सीएमडी राशिद पर जांच एजेंसियों ने एक्शन लिया है. निवेशकों के साथ 68 हजार करोड़ से ज्यादा के फर्जीवाड़ा को लेकर राशिद नसीम के करेली स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है. आईओडब्ल्यू (IOW) कानपुर की टीम ने मुनादी कराकर ये नोटिस चस्पा किया.

बता दें कि फरार राशिद नसीम पर 5 लाख का इनाम घोषित है. राशिद नसीम पर निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में शाइन सिटी में निवेश के नाम पर शख्स ने धोखाधड़ी की है. पुलिस के मुताबिक शाइन सिटी का सीएमडी राशिद नसीम दुबई में छुपा हुआ है.

इसे भी पढ़े : क्या तमाशा है! फायर सेफ्टी के नाम पर हर साल हो रहा भुगतान, लेकिन व्यवस्था एक पैसे की नहीं, अब भी नहीं चेत रही सरकार, भगवान भरोसे अस्पतालों की सुरक्षा

इतना ही नहीं शाइन सिटी के खिलाफ देश भर में 3000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज है. इस मामले से जुड़े सभी केस की जांच ईओडब्ल्यू कानपुर और ईडी लखनऊ कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H