कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के एनएमसीएच में शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. इलाज के दौरान गोली लगने से फंटूश कुमार नाम के युवक की मौत हो गई थी और उसकी बाई आंख गायब थी. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. 

‘चोरी हुई है या चूहे खा गए हैं’

दरअसल, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जो अधीक्षक है डॉक्टर विनोद कुमार सिंह उन्हें जल्द से जल्द निलंबित किया जाए. उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह शर्मशार करने वाली घटना है. फिर भी सरकार सोई हुई है. जांच की बात कर रही है, लेकिन आप समझ लीजिए कि नालंदा मेडिकल कॉलेज के अंदर मृत युवक का आंख गायब हो जाता है और अस्पताल प्रशासन कहता है की चोरी हुई है या चूहे खा गए हैं.

‘सरकार देना चाहती है संरक्षण’ 

आगे उन्होंने कहा कि किस तरह का जवाब अस्पताल प्रशासन दे रहा है, उनके परिजनों को यह सब दिख रहा है. बावजूद इसके सरकार अभी तक कोई कड़ा कदम अस्पताल प्रशासन पर नहीं उठा रहा है. इसका मतलब साफ है की पूरी तरह से वर्तमान सरकार इनका संरक्षण देना चाहती है. 

‘हमारे क्षेत्र का था वह युवक’ 

वहीं, शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लेकिन वह युवक हमारे क्षेत्र का था. हिलसा नालंदा का रहने वाला था. निश्चित तौर पर उसके साथ जो कुछ हुआ  उससे परिजन मर्माहत है. हम चाहेंगे कि सरकार सबसे पहले नालंदा मेडिकल कॉलेज की जो अधीक्षक है, उन्हें निलंबित करें और इस मामले का ठीक से जांच करें कि आखिर मृत्यु युवक का आंख अस्पताल से किस तरह से चोरी हुआ है.

ये भी पढ़ें- पटना के NMCH अस्पताल में मौत के बाद मरीज की आंख हुई गायब, डॉक्टर बोले- चूहे ने कुतर दी