14 Crore Rupees Gold seized in Nagpur: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ दो दिन शेष है। इससे पहले जांच एजेंसियां ने बड़ी कार्रवाई की है। नागपुर में 14 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। सोना जेवरात और बिस्किट के रूप में गुजरात की कंपनी सीक्वेल लॉजिस्टिक्स द्वारा ले जाया जा रहा था। यह शिपमेंट गुरुवार को फ्लाइट से नागपुर पहुंचा था, जिसके बाद इसे अमरावती भेजा जा रहा था। चुनावी माहौल के बीच इतनी बड़ी मात्रा में सोना ले जाने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति नहीं है। इससे एक दिन पहले (16 नवंबर) पुलिस ने 80 करोड़ की चांदी जब्त की थी।

नवनीत राणा: ‘अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए किए गंदे इशारे, कुर्सियां फेंककर मारने की कोशिश…’, बीजेपी नेत्री ने अपने ऊपर हुए हमले की सुनाई आपबीती

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव के मद्देनजर जांच एजेंसियां और पुलिस राज्य में होने वाली गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।

Navneet Rana: बीजेपी नेता नवनीन राणा पर हमला, जनसभा में कुर्सियां फेंककर मारने की कोशिश, बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर यूनिवर्सिटी के सामने सड़क बाधित थी। इसी दौरान आपूर्ति कंपनी ‘सीक्वल लॉजिस्टिक्स’ के वाहन को पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम ने रोका। वैन में आभूषणों के रूप में 17 किलो सोना और 55 किलो चांदी की प्लेटें मिलीं। यह सोना और चांदी विदर्भ के अलग-अलग सराफा व्यापारियों के ऑर्डर के मुताबिक उनके प्रतिष्ठानों तक पहुंचाया जा रहा था।

Benjamin Netanyahu: इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर बमों से हमला, भड़की IDF 24 घंटे से नॉनस्टॉप हिजबुल्लाह पर बमबारी कर रही, 100 से ज्यादा की मौत

 ये सोने के आभूषण और चांदी की प्लेटें नागपुर, अकोला, अमरावती समेत विदर्भ के विभिन्न शहरों से सराफा व्यापारियों ने ऑर्डर के रूप में मंगाई हैं। कहा ये भी जा रहा है कि संबंधित दस्तावेज, बिल सीक्वेल लॉजिस्टिक्स कंपनी के पास थे लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी ट्रांसपोर्ट के जरिए ले जाने के लिए उनके पास जरूरी अनुमति नहीं थी। इसी वजह से जांच टीम ने संबंधित सोने के आभूषणों और चांदी की प्लेटों को जब्त कर लिया। इस संबंध में आयकर विभाग (Income Tax) के साथ-साथ जीएसटी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

Manipur Violence Video: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, CM एन बीरेन सिंह के घर को बनाया निशाना, 3 मंत्री, 6 विधायकों के घरों पर भी किया हमला, 5 जिलों में कर्फ्यू, 7 में इंटरनेट बंद

मुंबई में जब्त की गई थी 80 करोड़ की चांदी

इससे पहले मुंबई के वाशी चेक नाके के पास पुलिस ने एक ट्रक से 8,476 किलोग्राम चांदी जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 80 करोड़ रुपये आंकी गई थी। मानखुर्द पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात की थी। दरअसल, यहां पुलिस चेक नाके पर तलाशी ले रही थी, उसी दौरान एक वाहन नजर आया। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर उसकी जांच की तो मौके पर मौजूद अधिकारी दंग रह गए। ट्रक में 80 करोड़ की चांदी लदी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल चालक को हिरासत में लिया। इसी के साथ मामले की जानकारी आयकर विभाग और चुनाव आयोग को भी दी थी।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H