लखनऊ । उत्तरप्रदेश के राजधानी लखनऊ में एक सिपाही के गुम हुए मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया गया है। ठग ने सिपाही के मोबाइल से यूपीआई आईडी बनाकर उसके खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित सिपाही ने अमीनाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े : मिर्जापुर और अंबेडकरनगर दौरे पर रहेंगे अखिलेश, सपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा, पुणे में गरजेंगी मायावती

सिपाही अखिलेश कुमार मल्ल अमीनाबाद थाने में तैनात है। जब वह अमीनाबाद बाजार में खरीदारी कर रहा था, तभी उसका मोबाइल और पर्स गिर गया। सिपाही ने बताया मोबाइल में जो सिमकार्ड लगा था, वो उनके बैंक खाते से लिंक था। जिसका फायदा जालसाज ने उठाया और नई यूपीआई आईडी बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े : शाइन सिटी सीएमडी राशिद पर जांच एजेंसियों का शिकंजा, IOW ने आवास पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

सिपाही ने आगे बताया उसके पर्स में डेबिट कार्ड था, जिसे उन्होंने तत्काल ब्लॉक करवा दिया था। ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर उसे ठगी की जानकारी हुई, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।