BIT Mesra Student Murder: बीआईटी मेसरा के पॉलिटेक्निक संस्थान में सीनियर छात्रों के बेरहमी से पीटे जाने के बाद छात्र राजा पासवान ने दम तोड़ दिया। वह दूसरे वर्ष का छात्र था। 14 नवंबर की रात फ्रेशर पार्टी के दौरान फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ था। छात्रों के दो गुट भीड़ गए थे। इस पर प्रबंधन ने हस्तक्षेप कर छात्रों को शांत करवाया। फिर कुछ देर बाद सीनियर छात्र राजा को पकड़कर हॉस्टल ले गए और बेरहमी से पीटे। इससे वह बेहोश हो गया। राजा के चाचा कृष्णा पासवान ने अनुसार प्रबंधन ने रात नौ से 10 बजे के बीच कॉल करके बताया कि राजा ने शराब पी रखी है, उसे घर ले जाएं। परिवार वाले पहुंचे तो राजा बेहोश था, उसके शरीर पर जख्म के निशान थे। वे लोग उसे पड़ोस के डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने स्थिति गंभीर बताते हुए राजा को रिम्स ले जाने की सलाह दी। अगले दिन शुक्रवार को रिम्स में भर्ती कराया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई।
मां ने तांत्रिक सिद्धी पाने के लिए अपनी बेटी का निकाल लिया दिल, फिर…
रिम्स के पोस्टमार्टम से खुलासा
शनिवार को रिम्स में राजा का पोस्टमॉर्टम किया गया। उसके नाक-पीठ पर बेल्ट से पीटने के निशान थे। मामले को गंभीर देखते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन करके पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले शनिवार की सुबह परिजन शव लेकर बीआईटी मेसरा पहुंचे और प्रदर्शन किया। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सदर थानेदार कुलदीप कुमार ने मामले की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिर वे लोग लौटे। परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है।
Bangladeshi infiltration: ईडी ने बांग्लादेशी लड़कियों को लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, लड़कियों को देते थे हर माह एक लाख, रांची के रिसॉर्ट में बिहार-झारखंड-बंगाल के रईस लेते थे सर्विस
बेटे को पढ़ाने के लिए रांची में रह रहा था परिवार
राजा मूल रूप से बिहार के बरबीघा का रहने वाला था। उसके पिता चंदन पासवान बेटे-बेटियों को पढ़ाने के लिए रांची में रह रहे हैं। खादगढ़ा में झोपड़ीनुमा होटल और मालवाहक टेंपो चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। काफी मेहनत कर बच्चे को पढ़ा रहे थे। उन्होंने बेटे का पॉलिटेक्निक में एडमिशन कराया था।
15 छात्र सस्पेंड
संस्थान के डायरेक्टर प्रो.विनय शर्मा ने कहा है कि 14 नवंबर को फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों के बीच नोकझोंक हुई थी। सभी को समझाकर हॉस्टल भेजा गया था, तभी पता चला कि कुछ छात्र बाउंड्री फांदकर बाहर झगड़ा कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों और हॉस्टल प्रबंधन ने उन्हें शांत कराया। तब राजा नशे में था। उसके अभिभावक को जानकारी दी गई। राजा को घर ले जाने और सोमवार को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। इस बीच राजा की तबीयत बिगड़ी तो उसे डिस्पेंसरी भेजा, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। हमने राजा सहित 15 छात्रों को निलंबित किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें