Fatwa Issued On VPN in Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इंटरनेट को लेकर बवाल मच गया है। पाकिस्तान में वीपीएन (VPN ) के इस्तेमाल करने पर फतवा जारी किया गया है। इस्लामिक कानून के अंतर्गत प्रतिबंध (Pakistan bans VPN) की घोषणा की गई है। पाकिस्तान में धार्मिक मामलों पर देश की शीर्ष सलाहकार संस्था ने यह अजीबो गरीब फरमान जारी किया है। उन्होंने घोषणा की कि इंटरनेट पर बैन कंटेंट को देखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) इस्लामी कानून के खिलाफ है। हालांकि इसे लेकर पाकिस्तान की आवाम में जबरदस्त गुस्सा है। 

नवनीत राणा: ‘अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए किए गंदे इशारे, कुर्सियां फेंककर मारने की कोशिश…’, बीजेपी नेत्री ने अपने ऊपर हुए हमले की सुनाई आपबीती

इसके तहत यूजर को अपने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) के साथ रजिस्टर करना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने यह कदम साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद से लड़ने के उद्देश्य से उठाया है। पाकिस्तान में VPN के खिलाफ फतवा भी जारी करने की बात की गई है।

Janja Lula Da Silva: ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला ने एलन मस्क को दी गाली, बोलीं-… मैं तुमसे नहीं डरती, देखें वीडियो

सरकार का तर्क है कि VPN का गलत इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों, वित्तीय अपराधों और पोर्नोग्राफी तक पहुंचने के लिए किया जा रहा है। आंतरिक मंत्रालय ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए PTA को अवैध वीपीएन को ब्लॉक करने का निर्देश दिया। हालांकि, आलोचकों का मानना है कि यह कदम स्वतंत्रता पर असंगत नियंत्रण का प्रतीक है. जबकि सरकार का दावा है कि यह सुरक्षा के लिए जरूरी है, आलोचकों का तर्क है कि यह सेंसरशिप और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला है।

Kailash Gehlot Resign: आप सरकार को बड़ा झटका, मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा, ‘शीशमहल’ और यमुना का जिक्र कर अरविंद केजरीवाल को लपेटे में लिया

इस्लाम के विद्वानों ने घेरा
पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक, सीआईआई के प्रमुख रघी नईमी ने कहा कि वीपीएन के जरिए इंटरनेट पर अवैध सामग्री देखना शरिया के खिलाफ है। सोशल मीडिया पर एक बयान में पाकिस्तान के जाने-माने धार्मिक नेता मौलाना तारिक जमील ने कहा कि अगर वयस्क सामग्री या ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री देखना ही मुद्दा है तो वीपीएन से पहले मोबाइल फोन को भी इस्लाम विरोधी घोषित कर देना चाहिए।

Maharashtra: नागपुर में 14 करोड़ रुपये का सोना जब्त, एक दिन पहले मुंबई में पकड़ी गई थी 80 करोड़ की चांदी- 14 Crore Rupees Gold seized

दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक सांसद और शिया संगठन मजलिस वहादत मुस्लिमीन के प्रमुख अल्लमा नसीर अब्बास ने कहा कि देश को अयोग्य और भ्रष्ट उच्च वर्ग चला रहा है, जो लोगों के असल प्रतिनिधि भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसे कानून बनाते हैं और फतवे का इस्तेमाल अपने मन से करते हैं।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H