कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के एनएमसीएच में मृत व्यक्ति के आंख गायब होने के मामले को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जिस तरह की बातें सामने आ रही है. यह मामला गंभीर है और इसको लेकर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और हम लोग इंटरनल जांच भी कर रहे हैं.

‘डॉक्टरों की टीम भी कर रही है जांच’

जिलाधिकारी ने कहा कि साथ ही डॉक्टरों की टीम भी जांच कर रही है कि आखिर किस हालत में मृत व्यक्ति का आंख गायब हुआ है. उन्होंने कहा है कि अगर चूहा ने आंख को कुतरा है, तो यह भी गंभीर मामला है और अगर किसी ने आंख गायब किया है, तो यह भी एक गंभीर मामला है. 

‘अंग तस्करी का बनता है मामला’

वहीं, उन्होंने कहा कि अंग तस्करी का मामला बनता है. दोनों एंगल से हम लोग इसकी जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द ही जांच पूरा होगी और कहीं नहीं कहीं जो दोषी होंगे उसे पर कार्रवाई की जाएगी, अब समझ लीजिए कि जो हालात इस मामले में भी बने हुए हैं, जो बातें सामने आ रही है. दोनों बिंदु पर हम लोग जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ‘विपक्ष का ओबीसी का मुद्दा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है’- राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा