पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. गरियाबंद से काम की तलाश में गए मजदूरों को एक बार फिर बंधक बनाने का मामला सामने आया है. इस बार देवभोग के सौ से ज्यादा मजदूरों को बंधक बनाया गया है, इसमें महिलाएं और 50 से ज्यादा बच्चों के शामिल होने की जानकारी मिल रही है.
तेलंगाना के वारंगल जिले के भूपलपल्ली गांव में इन्हें बंधक बनाया गया है. बंधकों ने एक वीडियो बनाकर अपने घरवालों को भेजकर इसकी जानकारी दी है. बंधकों ने ठेकेदार पर दिन-रात काम करवाने का भी आरोप लगाया है, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. मामले की जानकारी मिलते ही देवभोग एसडीएम ने असलियत जानने के लिए एक टीम पीड़ित लोगों के गांव रवाना कर दिया है, साथ ही सूचना सही होने और बंधकों को जल्द से जल्द छुड़ाने का दावा भी किया है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nwHeMS6rXSo[/embedyt]