Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितिन राउत ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है। नितिन ने कहा है कि मुझे शपथ ग्रहण से पहले बुलाकर कहा गया था कि कैबिनेट में आपका नाम है, तैयारी में लग जाओ। मगर, जिस समय शपथ ग्रहण होना था, मुझे बताया गया कि सूची से तुम्हारा नाम निकाल दिया गया। इस कारण मैं तीन महीने मंत्रालय नहीं गया।
प्रियंका गांधी ने दी PM मोदी और अमित शाह को खुली चुनौती, कहा- मंच से ऐलान करें…
जय भीम बोलने के कारण नहीं मिला मंत्री पद
नितिन ने यह भी कहा कि जिस इलाके के वोटरों ने मुझे चुनकर भेजा, उस क्षेत्र का काम कराने के लिए मैं कई महीने बाद मंत्रालय पहुंचा। वहां मुझे मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से मिलना पड़ा। जब मुख्यमंत्री से मिलने गए, तब छठे महीने की कैबिनेट चल रही थी। मेरे जाने के बाद कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई। तब एकनाथ राव गायकवाड राज्य मंत्री हो गए थे। उन्होंने रास्ते में मुझे रोककर कहा था कि नितिन भाऊ आप विलासराव से मिलने जा रहे हैं, इसलिए मैं आपको महत्वपूर्ण बात बता रहा हूं। नितिन ने कहा कि मैंने कहा बोलो-जिसके बाद उन्होंने कहा यहां नहीं और मुझे कोने में लेकर गए और कहा कि तुमने विलास राव देशमुख को जोर से जय भीम कहा ना, यह जय भीम बोलना छोड़ दो, क्योंकि उस कारण से आपका मंत्री पद गया। इस बात पर मैंने कहा कि मुझे बताइए कि जय भीम बोलने से मेरा मंत्री पद जाता है तो इससे बड़ा मेरे लिए क्या अभिमान हो सकता है।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में बढ़ी बीजेपी और आरएसएस की चिंता, जानें निर्णायक 83 सीटों का खेल
नॉर्थ नागपुर से लड़ रहे चुनाव
बता दें, नितिन राउत नॉर्थ नागपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोप के चलते सियासी हलचल तेज हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें