लखनऊ. नशे के सौदागरों के खिलाफ रेलवे पुलिस और राजकीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों के पास से 2 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 12 मौत का ‘रिपोर्ट कार्ड’: झांसी अग्निकांड की CM योगी को सौंपी गई प्राथमिक रिपोर्ट, जानिए आखिर क्यों गई मासूमों की जान…

बता दें कि छपरा से लखनऊ आने वाली ट्रेन नंबर 15053 के जरिए रेलवे पार्सल से प्रतिबंधित ड्रग्स ऑक्सीटोसिन की बड़ा खेप चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने जांच की तो पार्सल हाउस से 38 पैकेट ड्रग्स जब्त किए गए. जिसके बाद जीआरपी ने आरोपी संतोष सिंह राम लोटन के खिलाफ मामला दर्ज किया.

इसे भी पढ़ें- दरोगा साहब! मेरे मुर्गे का कत्ल हो गया…थाने पहुंचकर युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार, आरोपी को हो सकती है 5 साल की सजा

वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि तस्करी के पूरे खेल में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. उनकी भी तलाश जारी है. साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत अधिकारियों से साझा करें.