देहरादून. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जहां युवक से नौकरी के नाम पर 24 लाख की ठगी की गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- खेत, लाश और खौफनाक नजाराः युवती का मिला सिर कटा शव, देखते ही लोगों की कांप उठी रूह
बता दें कि पूरा मामला बसंत विहार थाने का है. जहां गुरदीप सिंह निवासी शेरगढ़ डोईवाला से विदेश के नौकरी दिलाने के बाद 24 लाख की ठगी की गई. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़ित का कहना है किरेनी इमिग्रेशन कंपनी बसंत विहार के मालिक आनंद गुप्ता निवासी पितांबरपुर बड़ोवाला और पत्नी तानिया गुप्ता ने ब्रिटेन में नौकरी दिलाने की बात कही थी.
उसके बाद आरोपियों ने युवक से उसके दस्तावेज और 24 लाख रुपए लिए. उसके बाद आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा. वहीं जब युवक ने अपना पैसा मांगा तो गाली-गलौज कर धमकी दी. हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आनंद गुप्ता को धर दबोचा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें