कुंदन कुमार/पटना: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस को फिर से रिमांड में लिया जा सकता है. इस मामले में अभी तक ईडी ने 10 लोगों की गिरफ्तारी की है. सभी लोगों की अलग-अलग पूछताछ भी हुई है और कुछ लोगों की पूछताछ एक साथ बिठाकर भी की गई है, लेकिन जिस तरह से ठेकेदार प्रवीण चौधरी ने दिल्ली में फ्लाइट खरीदा वह पैसे 9 करोड़ से ज्यादा रुपए कहां से आए इसका जवाब ठीक ढंग से नहीं दिया.
लगातार किए गए सवाल जवाब
वहीं, अगर हम बात करें तो ईडी ने सुरेश सिंगला और उनके बेटे वरुण सिंगला के अलावा पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया था. उन लोगों से भी लगातार सवाल जवाब किए गए कि आपने कहां-कहां से रकम उपलब्ध करवाया है और किस तरह से संजीव हंस और गुलाब यादव से आप लोगों की पहचान हुई, तो ईडी को इन लोगों ने संतोष प्रद जवाब नहीं दिया और यही कारण है कि बहुत जल्द ही फिर से एक बार पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस को रिमांड पर लेकर एड पूछताछ कर सकती है.
रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है ईडी
फिलहाल, आज कोर्ट में रिमांड पर लेने की मांग ईडी कर सकती है, अब देखना है कि कोर्ट फिर से पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस को ईडी के मांग पर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आदेश देती है या नहीं देती है. फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुलाब यादव की पत्नी विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस की पत्नी मोना हंस को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर से पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी को डिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: NMCH मामले में 2 नर्स को किया गया निलंबित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें